यमुनानगर में समर कैंप के दौरान हंगामा यमुनानगर: यमुनानगर की एक नामी स्कूल में छात्र के तिलक लगाकर आने पर हंगामा हो गया. मामला शहर के एमएलएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है. जहां इन दिनों 'एक सोच नई सोच संस्था' की तरफ से बच्चों के लिए समर कैंप चल रहा था. कैंप में आने वाले 2 बच्चों का आरोप है कि संस्था के संचालक शशि गुप्ता ने उन्हें तिलक लगाकर आने से रोका था. जिसके बारे में पता चलने पर स्थानीय लोग स्कूल पहुंच गए और इसका विरोध करने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस की मौके पर पहुंच गई. पुलिस की मौजूदगी में एनजीओ संचालक शशि गुप्ता माफी मांगते नजर आए.
हरियाणा सरकार ने जहां इस बार स्कूली बच्चों को छुट्टियों में काम कम देकर पारिवारिक माहौल, संस्कार सीखने, मोबाइल का कम प्रयोग करने की बात कही थी. वहीं बच्चों को समर कैंप लगाकर और अलग-अलग जगह ले जाकर जीवनशैली के बारे में सिखाया जा रहा है. इसी तर्ज पर एक सोच नई सोच संस्था की तरफ से यमुनानगर के एमएलएन स्कूल में समर कैंप लगाया गया था. सोमवार को समर कैंप में उस समय हंगामा हो गया, जब वहां स्थानीय लोग पहुंचे.
ये भी पढ़ें :हरियाणा शिक्षा विभाग की नई पॉलिसी, दिल्ली की तर्ज पर मिलेगी प्राइमरी स्कूल के छात्रों को शिक्षा
उन्होंने समर कैंप का संचालन कर रही संस्था के संचालक शशि गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए. दरअसल, कैंप में भाग लेने वाले 3 बच्चों ने आरोप लगाए थे कि उन्हें तिलक लगाकर आने पर डांटा गया और तिलक लगाकर आने से मना किया गया है. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. अमन ने बताया कि उसका साथी सिद्धार्थ और देव तिलक लगाकर आए थे. इस दौरान उन्हें समर कैंप में तिलक लगाकर आने से मना किया गया.
यमुनानगर स्कूल में हंगामा की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल एस. के. नरूला ने बताया कि उन्होंने कभी स्कूल में आने वाले बच्चों को तिलक लगाकर आने से मना नहीं किया है. उन्होंने कहा कि वे खुद भी कई बार तिलक लगाकर आते हैं. इस घटना के सामने आने के बाद उन्होंने संस्था को तुरंत कैंप बंदकर स्कूल परिसर से निकालने की बात कही.
ये भी पढ़ें :स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट की फीस को लेकर शिक्षा विभाग का यू टर्न, अब सर्टिफिकेट के लिए नहीं ली जाएगी फीस
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह पहला मौका नहीं है, जब शशि गुप्ता ने इस तरह की हरकत की है. वे इससे पहले भी ऐसी ही हरकतों के चलते पुलिस की मौजूदगी में माफी मांग चुके हैं. इससे पहले भी यमुनानगर के कई स्कूलों में इस तरह की घटनाएं सामने चुकी हैं. जब स्कूल में आने वाले बच्चों को तिलक लगाकर आने से मना किया गया है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करा दिया है.