हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर नगर निगम की हाउस मीटिंग में हंगामा, पार्षदों के बीच हुई धक्कामुक्की - यमुनानगर नगर निगम हाउस मीटिंग खबर

यमुनानगर नगर निगम की हाउस मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी पार्षदों और मेयर के लेट आने पर कांग्रेस पार्षदों ने विरोध किया. बाद में पार्षदों के बीच धक्कामुक्की भी हुई.

ruckus in municipal corporation house meeting yamunanagar
हाउस मीटिंग में हंगामा

By

Published : Jan 7, 2020, 6:48 PM IST

यमुनानगर:नगर निगम की हाउस मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ. पहले बीजेपी पार्षदों और मेयर के लेट आने पर कांग्रेस पार्षदों ने विरोध जताया, जिसके बाद जमकर बहस और हंगामा हुआ. वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस पार्षद विनय और वार्ड नंबर 7 से बीजेपी पार्षद रामआसरे के बीच धक्कामुक्की भी हुई.

नगर निगम की बैठक में हंगामा

बाकी पार्षदों ने बीच बचाव कर दोनो पार्षदों को शांत करवाया गया. वही निगम की हाउस मीटिंग में स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था, सड़को के मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ. कई पार्षदों का कहना था कि ये महज नाम की मीटिंग है, अधिकारी सुनते नही है. पुराने एजेंडे भी अब तक लागू नही हुए है.

यमुनानगर नगर निगम की हाउस मीटिंग में हंगामा, देखें वीडियो

बैठक में देर से आने के कारण हुआ हंगामा

दरअसल मीटिंग का समय 11 बजे का था. कांग्रेसी पार्षद 11 बजे पहुंच गए थेय लेकिन मेयर और बीजेपी पार्षद साढ़े 11 बजे पहुंचे, जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेसी पार्षदों में तीखी बहस हुई और वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस के पार्षद विनय कंबोज और वार्ड नंबर 7 से बीजेपी पार्षद राम आसरे के बीच धक्का मुक्की तक हो गई. हालांकि आसपास अन्य पार्षदों ने बीच-बचाव कर दोनो पार्षदों को शांत करवाया.

ये भी जाने- ग्राम सचिव को जान से मारने की धमकी सरपंच को पड़ी महंगी, धोना पड़ा सरपंच पद से हाथ

पार्षद निर्मल चौहान ने बताया कि यह हाउस की तीसरी मीटिंग थी. जो कि बिना फंड के हो रही थी. मेयर साहब और अधिकारियों का कहना है कि निगम में फंड नहीं है. उन्होंने बताया कि ये बैठक सिर्फ दिखावे के लिए की गई थी. इस बैठक में एक अधिकारी को ठेकेदार द्वारा धमकाने की बात जो सामने आई थी. जिसमें उस ठेकेदार के खिलाफ संज्ञान लेने की बात की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details