हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में रोटी बैंक का उद्घाटन, जरूरतमंदों को मिलेगा भरपेट खाना - रोटी बैंक श्री दुर्गा हनुमान मंदिर यमुनानगर

यमुनानगर प्रशासन की ओर से श्री हनुमान मंदिर में रोटी बैंक खोला गया है. जहां शादियों और जन्मदिन समारोह में बचे हुए खाने को गरीबों को दिया जा रहा है.

roti bank open in yamunanagar
अब रोटी बैंक भरेगा गरीबों का पेट

By

Published : Jan 2, 2020, 3:04 PM IST

यमुनानगर: कोई भी भूखा ना सोए, सबको भरपेट भोजन मिले. इसके लिए यमुनानगर प्रशासन की ओर से मुहिम शुरू की गई है. इसके तहत जिले के श्री दुर्गा हनुमान मंदिर में रोटी बैंक का उद्घाटन किया गया है.

रोटी बैंक मिटाएगा गरीबों की भूख

यमुनानगर में रोटी बैंक का उद्घाटन
श्री दुर्गा हनुमान मंदिर में किए गए रोटी बैंक का उद्घाटन इस उद्देश्य के साथ किया गया ताकि जिले का कोई भी गरीब आदमी भूखा ना रह सके. अक्सर देखा गया है कि शादियों और पार्टियों में बहुत खाना वेस्ट हो जाता है. जो बाद में फेंक दिया जाता है. अब ये खाना बेकार ना जाए इसके लिए यमुनानगर प्रशासन की ओर से ये रोटी बैंक खोला गया है.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद में ज्यादातर किसानों को नहीं है भावांतर भरपाई योजना की जानकारी

इस रोटी बैंक में वेस्ट खाने को जमा किया जा रहा है. जहां से गरीब लोगों तक वो खाना पहुंच रहा है. रोटी बैंक का उद्घाटन करने आए ज्वाइंट कमिश्नर भारत भूषण कौशिक ने कहा कि ये एक अनूठा प्रयास है, क्योंकि अक्सर शादी और जन्मदिन समारोह में भोजन बच जाता है जो बाद में कूड़े में फेंक दिया जाता है. रोटी बैंक बनने से वो खाना ना सिर्फ खराब होगा बल्कि बेकार जाने की बजाय भूखे व्यक्तियों का पेट भी भरेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details