यमुनानगर: कोई भी भूखा ना सोए, सबको भरपेट भोजन मिले. इसके लिए यमुनानगर प्रशासन की ओर से मुहिम शुरू की गई है. इसके तहत जिले के श्री दुर्गा हनुमान मंदिर में रोटी बैंक का उद्घाटन किया गया है.
यमुनानगर में रोटी बैंक का उद्घाटन
श्री दुर्गा हनुमान मंदिर में किए गए रोटी बैंक का उद्घाटन इस उद्देश्य के साथ किया गया ताकि जिले का कोई भी गरीब आदमी भूखा ना रह सके. अक्सर देखा गया है कि शादियों और पार्टियों में बहुत खाना वेस्ट हो जाता है. जो बाद में फेंक दिया जाता है. अब ये खाना बेकार ना जाए इसके लिए यमुनानगर प्रशासन की ओर से ये रोटी बैंक खोला गया है.