यमुनानगर:यमुनानगर में लूट के बाद बदमाशों ने परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर हालत में परिवार के दो लोगों को यमुनानगर ट्रामा सेंटर से चंडीगढ़ पीजीआई रेफर (Yamunanagar Trauma Center) किया गया है. वहीं पुलिस ने तीनों लुटेरों की पहचान कर ली है. बता दें कि यमुनानगर की गांधीनगर कॉलोनी में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.
लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने ना सिर्फ 70 हजार कैश और मोबाइल लूटा बल्कि परिवार पर भी जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. लूट के इरादे से आए बदमाशों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई (Robbery in Yamunanagar) है. लुटेरों ने घर के लोगों पर रॉड से हमला किया और गंभीर रूप से घायल कर दिया है. पीड़ित महिला ने बताया कि रात के अंधेरे में 3 नकाबपोश लुटेरे घर से 70 हजार रुपये कैश लूट ले गए हैं.