शराब की दुकान पर बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की और उत्पात मचाया. यमुनानगर:शहर के चांदपुर स्थित शराब के ठेके पर रविवार देर रात बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की और उत्पात मचाया. बदमाशों ने पहले ठेकाकर्मियों के साथ मारपीट की और बाद में ठेके का शटर तोड़कर अंदर रखी शराब की पेटियों को तहस-नहस कर दिया. बदमाश दुकान में रखी अलमारी को तोड़कर उसमें रखे करीब पौने छह लाख रुपए लेकर फरार हो गए. इस दौरान बदमाश अपने साथ शराब की पेटियां भी ले गए. ठेका मालिक ने इस संबंध में केस दर्ज कराया है, पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
यमुनानगर के चांदपुर में शराब की दुकान के बाहर हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों ने शराब के ठेके पर ही डकैती डाल दी. दरअसल, चांदपुर में शराब के ठेके के बाहर किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर हमला बोल दिया, इस पर संजीत गिरी नामक युवक बदमाशों से बचने के लिए ठेके के अंदर आ गए. इस पर बदमाशों ने उस पर जमकर पत्थरबाजी की और उसके पीछे पीछे ही ठेके के अंदर घुस आए.
पढ़ें:फतेहाबाद के 5 दोस्तों की राजस्थान में मौत का मामला, दुर्घटना से पहले का वीडियो आया सामने
ठेके के अंदर ही दोनों पक्षो में विवाद हो गया और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस झगड़े में घायल हुए युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया और ठेके को बंद करा दिया. पुलिस ने सेल्समैन को भी घर भेज दिया. घायल युवक के साथी देर रात ठेके के पिछले हिस्से का शटर तोड़कर ठेके में दाखिल हुए और अंदर रखी शराब की पेटियों को तहस नहस कर दिया. बदमाश अलमारी में रखे करीब पौने छह लाख रुपए भी अपने साथ ले गए.
यमुनानगर में शराब की दुकान पर डकैती: बदमाश अपने साथ महंगी शराब की पेटियां भी ले गए. इस दौरान बदमाश एक देशी कट्टा, दो तलवारें, एक कटुआ व एक कस्सी ठेके में ही छोड़ गए. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. सुबह सेल्समैन के दुकान पर पहुंचने पर वारदात के बारे में पता चला. सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें:पानीपत कोर्ट का फैसला: 6 साल पहले हुए हरी हत्याकांड में 14 लोगों को उम्र कैद
गांधी नगर थाना पुलिस यमुनानगर ने शराब की दुकान में लगे डीवीआर को कब्जे में लिया है. जिसके सीसीटीवी फुटेज में बदमाश दुकान में लूटपाट और उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया था. पुलिस के अनुसार करीब 20 बदमाश इस वारदात में शामिल थे, जिन्होंने देर रात लूटपाट को अंजाम दिया था. बदमाशों द्वारा उठाई गई शराब की पेटियां ठेके से कुछ ही दूरी पर पड़ी हुई मिली हैं, जिन्हें कुछ लोग उठाकर ले गए.