यमुनानगर: जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. दोनों मृतकों की पहचान हो गई है. जिसमें से एक बैंक कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय मनीष व दूसरा व्यक्ति खारवन निवासी 23 वर्षीय संदीप दोनों दोस्त थे.
हादसे में दो युवकों की मौत
दोनों एक मोबाइल कंपनी में काम करते थे. दोनों बाइक पर सवार होकर कुरुक्षेत्र कंपनी की मीटिंग में शामिल होने के लिए गए थे. मीटिंग खत्म कर वापस यमुनानगर लौट रहे थे. जब वे रात को कुरुक्षेत्र-यमुनानगर हाइवे पर दामला टोल टैक्स पर जैसे ही वह पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और दोनों की मौके पर ही वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई.