यमुनानगर:यमुनानगर में अंबाला जगाधरी रोड पर गुरुवार को चावला पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस दौरान हरियाणा रोडवेज की बस ने एक स्कूटी सवार 12वीं कक्षा के छात्र को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर कार्रवाई में जुट गई.
हरियाणा रोडवेज की प्रशिक्षण वाली बस से एक दर्दनाक हादसा पेश आया. जानकारी के मुताबिक अंसल टाउन निवासी अभी उदय नामक बारहवीं कक्षा का छात्र घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था. जैसे ही वह चावला पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तो अचानक हरियाणा रोडवेज की प्रशिक्षण वाली बस ने उसे टक्कर मार दी और बस का टायर छात्र के ऊपर से गुजर गया. जिसके चलते छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.