यमुनानगर:यमुनानगर के साढौरा में सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब सुबह के समय दोनों युवक बाइक काम पर जा रहे थे. तभी पीछे से आ रहे एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. लेकिन डंपर के पीछे आ रहे दूसरे डंपर ने घायल युवक पर गाड़ी चढ़ा दी. हादसे के बाद दोनों डंपर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए.
मृतक युवकों के नाम सुशील और शेर सिंह है. दोनों बाइक से काम पर जा रहे थे. दोनों युवकों को डंपर ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों डंपरो को कब्जे में ले लिया. इसके बाद दोनों के शवों को साढौरा के सामुदायिक केंद्र में ले गए. यहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
मौके पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में ही हंगामा कर दिया. जैसे-तैसे पुलिस परिवार के लोगों को समझाने में कामयाब हुई. परिजनों का कहना था कि जिस डंपर के नीचे दोनों मारे गए हैं उनके मालिक को पब्लिक के बीच में बुलाया जाए. लेकिन पुलिस ने दोनों डंपरो को कब्जे में लेने की बात कहकर उन्हें समझा बुझाकर शवों को एम्बुलेंस से यमुनानगर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें-कालांवाली फायरिंग केस: जग्गा तख्तमल ने ली हत्या की जिम्मेदारी, अभी तक खाली हाथ है पुलिस
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही साढौरा में एक तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया था. जिसके बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा था. साथ ही डंपर को आग के हवाले कर जाम लगा दिया था लेकिन इस बार पुलिस कोई भी जोखिम नही लेना चाहती थी. पुलिस ने समय रहते ही दोनों शवों को भी कब्जे में ले लिया और दोनों डंफरो को भी कब्जे में लेने के बाद उन्हें थाने में ले आए ताकि पब्लिक उग्र न हो सके.