हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर: ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरुक करेंगे RMP चिकित्सक - रादौर कोरोना वायरस जागरूक अभियान

रादौर में आरएमपी और अनुभवी चिकित्सक एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को कोरोना के प्रकोप से बचाव के लिए एक मुहिम शुरू करने पर विचार किया गया.

RMP doctors will alert people against Corona in radaur
रादौर में आरएमपी चिकित्सक करेंगे, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक

By

Published : Jun 7, 2020, 1:47 PM IST

यमुनानगर:प्रदेशभर में कोरोना वायरस ने अब ग्रामीण क्षेत्रो में दस्तक देनी शुरू कर दी है. जिसकी गंभीरता को देखते हुए रविवार को रादौर में आरएमपी और अनुभवी चिकित्सक एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को कोरोना के प्रकोप से बचाव हेतू जागरूक करने के लिए एक मुहिम शुरू करने पर विचार किया गया.

बैठक में एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल सैनी ने सभी सदस्यों को अपने-अपने इलाके में कोरोना माहमारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों और इससे बचने के लिए अपनाई जानी वाली गाइडलाइंस बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया.

बैठक के बाद जानकारी देते हुए डॉ. ऋषिपाल सैनी ने बताया कि प्रदेश के हर गांव में आरएमपी और अनुभवी चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं. आरएमपी और अनुभवी चिकित्सक ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को फैसने से रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

ये भी पढ़िए:अनलॉक-1ः जानें हरियाणा में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, गुरुग्राम-फरीदाबाद छूट से बाहर

इस को देखते हुए एसोसिएशन द्वारा बैठक में सभी सदस्यों को इस माहमारी से बचाव हेतु अपनाए जानी वाली हिदायतों के बारे में लोगों को जानकारी देने के निर्देश दिए गए. वहीं उन्होंने बताया कि इस बैठक के माध्यम से संगठन के विस्तार पर भी चर्चा की गई. जिसको लेकर आगामी 10 जून को सभी सदस्यों की सहमति से यमुनानगर के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details