यमुनानगर: कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार के साथ गैर सरकारी संगठन भी आगे रहे है. रादौर में आरएमपी और अनुभवी चिकित्सकों ने पत्रकारों के समक्ष कोरोना वायरस को लेकर कहा कि वो लगातार लोगों को जागरुक कर रहे हैं. इसके साथ ही जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
लोगों को जागरुक कर रहा आरएमपी
आरएमपी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी आरएमपी चिकित्सकों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें. साथ ही लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित करने का काम भी करें.
CORONA को लेकर RMP और डॉक्टर्स लोगों को कर रहे हैं जागरुक ये भी पढ़ें-यमुनानगर योजनाकार विभाग ने 5 अवैध कॉलोनियों पर चलाया पीला पंजा
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इससे डरने इौर घबराने की जरूरत नहीं है. जरूरत केवल सावधानी बरतने की है. जहां पर अधिक भीड़ हो, वहां न जाएं. निर्धारित समय पर अपने हाथ धोते रहें.