हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रिटायर्ड कैप्टन राम सिंह की रहस्यमई मौत, गली-सड़ी हालत में मिला शव - रिटायर्ड आर्मी कैप्टन शव मिला यमुनानगर

कैप्टन के घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने घर में जा कर जब छानबीन की तो कैप्टन उन्हें मृत अवस्था में मिले.

retired army captain dead body
retired army captain dead body

By

Published : Jan 14, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 8:03 PM IST

यमुनानगर: जगाधरी सेक्टर-17 हुड्डा के रिहायशी मकान से सेना से रिटायर्ड कैप्‍टन राम सिंह का शव मिला है. भारतीय सेना से कैप्‍टन रैंक से रिटायर्ड 80 साल के वृद्ध का शव गली-सड़ी हालत में घर से बरामद हुआ है.

पड़ोसियों की मानें तो घर में दो ही लोग रह रहे थे और इनमें से एक यानी कैप्टन का बेटा मानसिक रूप से बीमार है. कैप्टन के बेटे को ये भी पता नहीं कि उसके पिता की मौत हो चुकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर आगे की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि कैप्टन की मौत ठंड की वजह से हुई है.

रिटायर्ड कैप्टन राम सिंह की रहस्यमई मौत

खबर है कि कैप्टन के घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने घर में जा कर जब छानबीन की तो कैप्टन उन्हें मृत अवस्था में मिले. जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर जगाधरी मोर्चरी पहुंचाया. जांच अधिकारी ने बताया कि कैप्टन और उनका मंदबुद्धि बेटा सेक्टर-17 स्थित अपने मकान में रहते हैं. उन्होंने बताया कि शव कई दिन से रजाई में पड़ा सड़ रहा था.

ये भी पढ़ें- पंचकूलाः 2019 में हत्या करके बिहार भाग गया था अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस के अनुसार सब को देख कर लग रहा है कि कैप्टन की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी और कैप्टन का शव पलंग के पास रजाई में नीचे पड़ा मिला है और उनके बेटे के मंदबुद्धि होने के कारण भी अभी तक मामले का कोई खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी.

Last Updated : Jan 14, 2021, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details