हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ छात्रा मर्डर केस को लेकर विधायक रेणु बाला ने सरकार को घेरा - Renu Bala Haryana government targeted

यमुनानगर में विधायक रेणु बाला ने निकिता हत्याकांड को लेकर हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

renu bala target haryana govt in yamunanagar
renu bala target haryana govt in yamunanagar

By

Published : Oct 31, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 7:05 PM IST

यमुनानगर: शनिवार को कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ये कार्यक्रम अनाज मंडी गेट पर लघु सचिवालय के सामने किया गया. इस मौके पर भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.

इस दौरान साढ़ौरा से विधायक रेणु बाला ने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस कार्यक्रम के दौरान विधायक रेणु बाला ने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है दूसरी तरफ देश भर में बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं. एक तरफ हाथरस में दलित की बेटी को इंसाफ नहीं मिला और दूसरी तरफ फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी गई.

बल्लभगढ़ छात्रा मर्डर केस को लेकर विधायक रेणु बाला ने सरकार को घेरा, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि सिर्फ नारे देने से देश में बेटियां सुरक्षित नहीं हो सकती हैं. वही नए कृषि कानूनों को लेकर उन्होंने मौजूदा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार ने कृषि कानून लाकर किसानों को मारने का काम कर रही है. वहीं सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत जो वायदा किया था कि 72 घंटे के भीतर फसल की पेमेंट खाते में आ जाएगी, उस वादे पर भी सरकार खरा नहीं उतरी.

ये भी पढ़ें- निकिता हत्याकांड: पूर्व विधायक के विरोध मार्च को पुलिस ने रोका

ऐसे में प्रदेश की जनता बीजेपी और जेजेपी को अच्छे से समझ चुकी है. विधायक रेणु बाला ने बरोदा उपचुनाव में भी कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार की नीयत को अच्छे से समझ चुकी है और जनता सरकार को बरोदा उपचुनाव में आइना दिखाने जा रही है.

Last Updated : Oct 31, 2020, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details