यमुनानगर:नगर निगम का शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है. पिछले कई दिनों से नगर निगम द्वारा शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. नगर निगम की टीम द्वारा रेलवे रोड, बुड़िया चौक, रादौर रोड, जगाधरी वर्कशॉप रोड और अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया. इसी कड़ी में नगर निगम की टीम ने वर्कशॉप रोड पर फव्वारा चौक से कमानी चौक और कमानी चौक से आईटीआई तक अतिक्रमण हटाया.
नगर निगम की टीम ने सड़कों पर रखे दुकानदारों के सामान और बोर्ड को उठाकर नगर निगम की गाड़ियों में लोड कर दिया. बताया जा रहा है कि नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह और कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव के आदेशानुसार चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा के नेतृत्व में सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है. इस टीम में एएसआई सुमित बैंस, एएसआई सचिन, एएसआई कृष्ण कुमार, राकेश तेजली, होमगार्ड और अन्य कर्मचारी शामिल हैं.