यमुनानगर :हरियाणा के यमुनानगर में रेड सैंड बोआ की तस्करी मामले में गिरफ्तार 4 आरोपियों में से 3 आरोपियों को जमानत मिल गई है. आपको बता दें कि यमुनानगर के छछरौली के त्रिकोणी चौक पर बीते शुक्रवार को रेड सैंड बोआ की तस्करी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इन चार आरोपियों में से तीन आरोपियों को कुरुक्षेत्र की अदालत ने जमानत दे दी है. वहीं रेड सैंड बोआ तस्करी के मुख्य अभियुक्त साढौरा के पीरभोली निवासी राम सिंह को अदालत से राहत नहीं मिली.
सांप बेचने वाला राम सिंह मुख्य अभियुक्त :वन्य प्राणी विभाग की तरफ से कोर्ट में तस्करी के जुड़े सबूतों को पेश किया गया. मामले में वन्य प्राणी विभाग के इंस्पेक्टर जयविंदर नेहरा ने बताया कि अभी तक कि जांच में पता चला है कि सांप बेचने वाला राम सिंह मुख्य अभियुक्त था और मुरसलीन ने उसे ये सांप बेचने के लिए दिया था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि इससे पहले भी वो कई बार मुरसलीन के साथ मिलकर ऐसी तस्करियों को अंजाम देने में शामिल रह चुका है. राम सिंह से दोबारा पूछताछ की जाएगी और इसके लिए गुरूवार को वन्य प्राणी विभाग की टीम कुरूक्षेत्र जेल में भी जाएगी.