हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में रेड सैंड बोआ तस्करी मामले में 3 आरोपियों को ज़मानत, मुरसलीन की तलाश तेज़ - रेड सैंड बोआ

Red sand Boa : रेड सैंड बोआ की तस्करी के मामले में पकड़े गए चार आरोपियों में से तीन आरोपियों को जमानत दे दी गई है. वहीं आरोपी मुरसलीन की तेजी से तलाश जारी है.

Red sand Boa snake Taskari Accused Gets Bail Yamunanagar Haryana News
तस्करी मामले में पकड़े गए चार आरोपियों में से तीन को जमानत

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2023, 11:03 PM IST

यमुनानगर :हरियाणा के यमुनानगर में रेड सैंड बोआ की तस्करी मामले में गिरफ्तार 4 आरोपियों में से 3 आरोपियों को जमानत मिल गई है. आपको बता दें कि यमुनानगर के छछरौली के त्रिकोणी चौक पर बीते शुक्रवार को रेड सैंड बोआ की तस्करी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इन चार आरोपियों में से तीन आरोपियों को कुरुक्षेत्र की अदालत ने जमानत दे दी है. वहीं रेड सैंड बोआ तस्करी के मुख्य अभियुक्त साढौरा के पीरभोली निवासी राम सिंह को अदालत से राहत नहीं मिली.

सांप बेचने वाला राम सिंह मुख्य अभियुक्त :वन्य प्राणी विभाग की तरफ से कोर्ट में तस्करी के जुड़े सबूतों को पेश किया गया. मामले में वन्य प्राणी विभाग के इंस्पेक्टर जयविंदर नेहरा ने बताया कि अभी तक कि जांच में पता चला है कि सांप बेचने वाला राम सिंह मुख्य अभियुक्त था और मुरसलीन ने उसे ये सांप बेचने के लिए दिया था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि इससे पहले भी वो कई बार मुरसलीन के साथ मिलकर ऐसी तस्करियों को अंजाम देने में शामिल रह चुका है. राम सिंह से दोबारा पूछताछ की जाएगी और इसके लिए गुरूवार को वन्य प्राणी विभाग की टीम कुरूक्षेत्र जेल में भी जाएगी.

मुरसलीन की तलाश लगातार जारी : रेड सैंड बोआ की तस्करी मामले में मुरसलीन की तलाश लगातार जारी है. आपको यहां बता दें कि मुरसलीन यमुनानगर के आईटीआई चौक के पास कांसापुर का रहने वाला है. मुरसलीन के घर पर पूछताछ के लिए जब टीम गई थी तो वहां सिर्फ उसकी बुजुर्ग मां मिली थी, जो कुछ भी बताने में सक्षम नहीं थी.

मुरसलीन पंजाब पुलिस का भी वांटेड : यमुनानगर की तरह सांप की तस्करी में मुरसलीन पंजाब पुलिस का वांटेड है. वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक जयविंदर नेहरा के मुताबिक पंजाब के लुधियाना से भी पुलिस मुरसलीन के बारे में जानकारी जुटाने उनके पास पहुंची थी. मुरसलीन के खिलाफ 14 मामले दर्ज हैं. इसी तरह की सांप की एक तस्करी कर उसने पंजाब में 50 लाख रुपए में सौदा तय किया था.

ये भी पढ़ें :पर्स में करोड़ों के सांप की तस्करी, देखिए हैरान करने वाला वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details