यमुनानगर: आरसी फर्जीवाड़े (RC Scam in Yamunanagar) में पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों को छुड़ाने के लिए वाहन चालक कई महीनों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. बुधवार को वाहन मालिकों ने इकट्ठा होकर डीएसपी रादौर रजत गुलिया से मुलाकात (Motorists met Radaur DSP) की. वाहन मालिकों ने रादौर के डीएसपी से उनके वाहनों को वापस दिलाने की गुहार लगाई.
करनाल, कैथल और अंबाला से पंहुचे इन वाहन मालिकों ने बताया कि आरसी फर्जीवाड़ा में उनकी गाड़ियों को पुलिस ने जब्त किया था, जिन्हें आज तक छोड़ा नहीं जा रहा है, जिसके लिए वो कई महीनों से अधिकारियों के चक्कर लगाने पर मजबूर हैं, लेकिन उन्हें कोई आश्वाशन नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आरसी फर्जीवाड़ा कर संबंधित अधिकारियों ने तो अपनी जेब गर्म कर ली, लेकिन अधिकारियों के इस भ्रष्टाचार को भुगतना उन्हें पड़ रहा है.
उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा की उन्हें जल्द उनकी गाड़ियां दी जाए, ताकि उनकी परेशानी दूर हो. इस बारे डीएसपी रादौर रजत गुलिया ने बताया कि आरसी फर्जीवाड़ा में करीब 105 गाड़ियों को कब्जे में लिया हुआ है. उसी संबंध में आज कब्जे में ली गई गाड़ियों के मालिक उनसे मिले थे कि उन्हें उनकी गाड़ी कैसे मिलेगी. इसके लिए वे जगाधरी एसडीएम को इस संबंध में आरसी कैंसल करने के लिए पत्र भेजेंगे. उसके बाद एसडीएम जगाधरी की और से जैसे निर्देश प्राप्त होंगे कार्रवाई की जाएगी.