यमुनानगर: जल्द ही देश मे शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. क्वालिटी एजुकेशन के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान दिया जाएगा. ताकि कोई बेरोजगार न रहे. ऐसी शिक्षा नीति केंद्र सरकार लाने वाली है.
यमुनानगर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रत्न लाल कटारिया ने ये जानकारी मीडिया से साझा की. वहीं कटारिया ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के राष्ट्र निर्माण करने के बयान पर भी निशाना साधा और कहा कि वो पहले अपना निर्माण करें, दिल्ली का निर्माण करें.
रतन लाल कटारिया बोले- जल्द ही देश में शुरू होगी नई शिक्षा नीति देश में शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही एक नई शिक्षा नीति लाने वाली है. केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि देखिए हम चाहते हैं देश में क्वालिटी एजुकेशन हो और स्किल डेवलपमेंट का काम भी साथ-साथ चले. क्योंकि अभी तक जो देखने में आ रहा है कि बच्चे डिग्री ले लेते हैं लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि हम एक नीति बनाएंगे जिसमें अध्यापकों और छात्रों को प्रशिक्षित देंगे.
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वो राष्ट्र निर्माण करेंगे. इस पर कटारिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि वो पहले अपना तो निर्माण कर लें. दिल्ली का निर्माण कर लें. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि ठीक है अब बिल्ली के भाग से छींका टूट गया.
ये भी पढ़ें-रेहड़ी वालों को मिला सेल्स टैक्स विभाग से 9 करोड़ का नोटिस, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल