यमुनानगर: रादौर के बापौली गांव निवासी एक व्यक्ति ने डिपो होल्डर पर राशन कार्ड में गड़बड़ी करने (yamunanagar ration card scam) और सरकारी राशन का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए हैं. आरोप है कि साल 2013 से वह राशन कार्डों में गड़बड़ी कर सरकारी राशन हड़प रहा था. शिकायतकर्ता ने अधिकारियों पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए हैं. बापौली गांव निवासी शरण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके गांव का डिपो होल्डर कुलदीप सिंह लंबे समय से राशन कार्डों में गड़बड़ी कर सरकारी राशन हड़प रहा है. जिससे सरकार को नुकसान तो पहुंचाया ही जा रहा है साथ ही जरूरतमंद लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की जा रही है.
डिपो होल्डर ने नियमों का उल्लंघन करते हुए खुद का भी ओपीएच कार्ड बनाया हुआ है. साथ ही अपने राशन कार्ड में अपने भाई की पत्नी और बच्चों को भी लाभार्थी बनाया हुआ है जबकि उसका भाई सरकारी नौकरी पर है. ऐसे में वे ओपीएच वार्ड के लाभार्थी नहीं हैं. वहीं गांव के कुछ राशन कार्डों में उनके परिवार से अलग लोगों के नाम दर्ज किए हुए हैं. गांव का एक व्यक्ति जो गांव में भी नहीं रहता, उनके साथ दो-तीन लोगों को जोड़कर बीपीएल कार्ड बनाया हुआ है और उस पर मिलने वाली राशन सामग्री डिपो संचालक खुद ही हड़प रहा है.