हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हेरा फेरी कर डिपो संचालक खुद ही हड़प रहा था सरकारी राशन, केस दर्ज - यमुनानगर डिपो होल्डर फर्जी राशन कार्ड

यमुनानगर में एक डिपो होल्डर पर राशन कार्ड में गड़बड़ी करने (yamunanagar ration card scam) और सरकारी राशन का दुरुपयोग करने के आरोप लगे हैं. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

yamunanagar ration card scam
yamunanagar ration card scam

By

Published : Aug 28, 2021, 10:45 PM IST

यमुनानगर: रादौर के बापौली गांव निवासी एक व्यक्ति ने डिपो होल्डर पर राशन कार्ड में गड़बड़ी करने (yamunanagar ration card scam) और सरकारी राशन का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए हैं. आरोप है कि साल 2013 से वह राशन कार्डों में गड़बड़ी कर सरकारी राशन हड़प रहा था. शिकायतकर्ता ने अधिकारियों पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए हैं. बापौली गांव निवासी शरण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके गांव का डिपो होल्डर कुलदीप सिंह लंबे समय से राशन कार्डों में गड़बड़ी कर सरकारी राशन हड़प रहा है. जिससे सरकार को नुकसान तो पहुंचाया ही जा रहा है साथ ही जरूरतमंद लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की जा रही है.

डिपो होल्डर ने नियमों का उल्लंघन करते हुए खुद का भी ओपीएच कार्ड बनाया हुआ है. साथ ही अपने राशन कार्ड में अपने भाई की पत्नी और बच्चों को भी लाभार्थी बनाया हुआ है जबकि उसका भाई सरकारी नौकरी पर है. ऐसे में वे ओपीएच वार्ड के लाभार्थी नहीं हैं. वहीं गांव के कुछ राशन कार्डों में उनके परिवार से अलग लोगों के नाम दर्ज किए हुए हैं. गांव का एक व्यक्ति जो गांव में भी नहीं रहता, उनके साथ दो-तीन लोगों को जोड़कर बीपीएल कार्ड बनाया हुआ है और उस पर मिलने वाली राशन सामग्री डिपो संचालक खुद ही हड़प रहा है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में 12 लाख रुपये की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

ऐसा एक नहीं बल्कि कई मामले हैं जिनमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की उल्लंघना हो रही है. उसकी शिकायत पर जब जांच हुई तो आरोपी से विभाग ने कुछ रिकवरी भी की थी, लेकिन इसमें भी अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई क्योंकि गड़बड़ी साल 2013 से है और रिकवरी साल 2017 से की गई इसलिए इसकी भी जांच होनी चाहिए. पुलिस ने शिकायत पर कुलदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details