यमुनानगर:हरियाणा में कोरोना वायरस के लगातार आ रहे मामलों के बीच सरकार ने लाखों लोगों को राहत प्रदान करते हुए राशन डिपो के जरिए मिलने वाले राशन के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से प्रदेश के सभी अधिकारियों को इस बारे एक पत्र जारी किया गया है.
अब बिना बायोमैट्रिक हाजिरी के राशन डिपो में उपभोक्ताओं को मिलेगा राशन दरअसल, 31 मार्च तक मिलने वाले राशन के लिए डिपो होल्डर्स को ही नॉमिनी बनाया गया है, जिसके चलते अब डिपो पर राशन लेने आने वाले उपभोक्ताओं को बायोमेट्रिक पर हाजिरी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रादौर में भी डिपो होल्डर्स की ओर से बिना बायोमैट्रिक के राशन दिया जाना शुरू कर दिया है.
रादौर खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक रोशन लाल ने बताया की विभाग की ओर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. जिसके आदेश सभी डिपो होल्डर्स को दे दिए गए है. वहीं डिपो होल्डर्स ने भी आदेशों पर अमल करते हुए उपभोक्ता को बिना बायोमैट्रिक हाजरी के राशन देना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़िए:पंचकूला में मां-बेटे पाए गए कोरोना के संदिग्ध मरीज, चंडीगढ़ की युवती के संपर्क में आए थे
कोरोना के चलते इस बदलाव से हालांकि उन उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा जो पहले बायोमैट्रिक के चलते कहीं से भी अपना राशन ले लेते थे, लेकिन अब उन्हें सिर्फ अपने क्षेत्र के ही डिपो होल्डर से राशन मिल सकेगा. बता दें की प्रदेशभर में कुल 90181हैं. वहीं राशन कार्ड होल्डरों की संख्या 2697288 है. जिसके लिए विभाग की ओर से रीब लोगों को सस्ती दरों पर राशन के लिए अलग-अलग कैटेगरी तय की है.