यमुनानगर: केंद्रीय राज्य मंत्री और अंबाला से बीजेपी सांसद रत्न लाल कटारिया ने कांग्रेस को आड़े लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बोखला चुकी है. उनके पास कोई नीति नहीं है. ना उनकी कोई नियत है और ना ही कोई कार्यक्रम है. वो थूको, आरोप लगाओ और भागने वाली स्थिति में है.
कटारिया ने आगे कहा कि अभी ताजा-ताजा कर्नाटक के चुनाव में चपत लगी है. 15 सीटों में से 12 सीटें बीजेपी ने जीती है. इसलिए कांग्रेस का 2035 तक तो कोई भविष्य नहीं है इसलिए वह बहुत ओछी हरकतों पर उतर आए हैं.
सुनिए केंद्रीय राज्य मंत्री और अंबाला से बीजेपी सांसद रत्न लाल कटारिया ने क्या कहा. ये भी पढ़ें:FASTag लागू होने के पहले ही दिन खेड़की दौला टोल पर लंबा जाम, कई घंटे तक फंसी रही गाड़ियां
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी को इस तरह से व्यक्तिगत रूप से गालियां देना. पहले श्रीमती सोनिया गांधी ने दी उन्हें मौत का सौदागर कहा, जहरीला इंसान कहा. कांग्रेस वाले जैसे-जैसे ही मोदी को गालियां देते चले जाते हैं वैसे-वैसे उनका व्यक्तित्व पूरे देश के अंदर और मजबूत होता चला जा रहा है.
वहीं एनआरसी को लेकर उठ रहे विरोधी पर कटारिया ने निशाना साधते हुए कहा कि देखिए ऐसा है कि मानने वाले तो अपने मां-बाप को भी नहीं मानते. वह तो आम एक इंसान ही हैं. जब एक आदमी ने यहा सोच रखा है कि मैंने मुर्गी की तरह कुरड़ी में चोंच मारकर गंद ही कुरेदना है तो आप क्या कर सकते हैं, मैं क्या कर सकता हूं.
ये भी पढ़ेंः- नागरिकता संशोधन कानून पर हरियाणा में चढ़ा सियासी पारा