यमुनानगर:अंबाला से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने हरियाणा कांग्रेस में हुए बदलाव पर कहा कि कांग्रेस चाहे कुछ भी कर ले उसे विधानसभा चुनाव में कुछ फायदा नहीं होने वाला है.
रतन लाल कटारिया ने कहा कि प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस चाहे कोई भी हथकंडा अपना लें, उसे किसी भी कीमत पर सफलता नहीं मिलने वाली.
उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा चुनाव में कुछ मिलने वाला नहीं है. उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा दोहराते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश में 85 सीटें जीतेगी. याद रहे कि रतन लाल कटारिया ने 2019 लोकसभा चुनाव में कुमारी शैलजा को हराया था.
कांग्रेस चाहे कुछ भी कर ले बीजेपी प्रदेश में 85 सीटें जीतेगी- कटारिया, देखें वीडियो आपको बता दें कि कांग्रेस ने हरियाणा में दो अहम बदलाव किए हैं. हरियाणा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से अशोक तंवर की को हटा दिया गया है, जबकि कांग्रेस विधायक दल की नेता के पद से किरण चौधरी की भी छुट्टी कर दी गई है.
कांग्रेस आलाकमान ने कुमारी शैलजा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस विधायक दल के नेता और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के चेयरमैन बनाए गए हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष भी होंगे.