यमुनानगरः शुक्रवार को अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया यमुनानगर में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान विपक्ष द्वारा बीजेपी सरकार पर लगे बड़े कर्जे के आरोप पर बयान देते हुए कटारिया ने कहा कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना.
कुछ तो पहले ही थे जेल में, कुछ हो रहे हैं तैयार- कटारिया - सांसद रतन लाल कटारिया
शुक्रवार को अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया यमुनानगर में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
विपक्ष पर बरसते हुए सांसद ने कहा कि लोगों के खुद के पल्ले तो कुछ नहीं है, यहां जो भ्रष्ट लोग हैं कुछ तिहाड़ जेल में पहले ही थे और कुछ की तैयारी हो रही है.
वहीं अभी हाल ही में पीओके पर करवाए हमले पर ममता बनर्जी के सबूत पेश करने वाले बयान पर भी कटारिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कई बार कुछ व्यक्ति विशेष के नफरत के कारण मानसिक संतुलन इतना बिगड़ जाता है कि उनको ये पता ही नहीं चलता कि वो क्या कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को तो सिर्फ मोदी का खौफ है.