यमुनानगर: सांसद रतन लाल कटारिया ने बीजेपी के संकल्प पत्र को भारत के चौमुखी विकास और भारत को दुनिया में सिरमोर राष्ट्र बनाने वाला घोषणा पत्र बताया है. कटारिया ने कहा कि जल्द ही राम मंदिर बनने का समय निकट है.
रतन लाल कटारिया का कांग्रेस पर तंज, 'झूठों को तो झूठे ही नजर आते हैं' - कांग्रेस
रतन लाल कटारिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कटारिया ने कहा कि कांग्रेस का राष्ट्र के प्रति कोई विज़न नहीं है. सिर्फ मोदी को गाली देने के अलावा उनके पास कोई एजेंडा नहीं है.
साथ ही रतन लाल कटारिया ने कांगेस पर जमकर निशाना साधा. भाजपा के संकल्प पत्र को कांग्रेस द्वारा झूठा बताने पर रतन लाल कटारिया ने कहा कि झूठों को तो झूठे ही नजर आते हैं. कांग्रेस जैसी झूठी पार्टी सारे देश के अंदर नहीं है.
राहुल गांधी जी और उनकी ब्रिगेड दो ट्रक सुबह झूठ के लेकर चलते हैं और बांटते चले जाते हैं. ना कोई नीति है और ना ही कोई नीयत है. ना कोई प्रोग्राम है और ना ही कोई राष्ट्र के प्रति विजन है. सिर्फ भागो, गालियां दो, मोदी जी को गालियां देने के सिवा उनके पास कोई एजेंडा नहीं है.