यमुनानगर: बिजली रंजीत सिंह चौटाला जनता की समस्या जाने के लिए यमुनानगर (Power Minister Ranjit Chautala in Yamunanagar) पहुंचे. इस दौरान रंजीत सिंह चौटाला ने कहा कि पंजाब की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. वहां रेस्ट हाउस, पुराने अस्पताल गिरवी रखकर बैंक से पैसे लेकर कर्मचारियों को तनख्वाह दी जा रही है. पूर्व की कांग्रेस सरकार ने पंजाब को अंधकार में पंहुचा दिया है. वहीं पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर कहा कि रिमोट से पंजाब सरकार चलेगी.
बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला कहा कि पंजाब में कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण आज पंजाब अंधकार में जा चुका है. पंजाब में आज महंगाई, बेरोजगारी, किसानों का शोषण, भर्तियों में भ्रष्टाचार, अपराध, नशे की समस्या से प्रदेश का हर प्रत्येक नागरिक परेशान है. इन कारणों की वजह से कांग्रेस की पंजाब समेत पांच राज्यों में करारी हार हुई है. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह को इसलिए प्रधानमंत्री बनाया गया था कि उस समय राहुल गांधी पार्टी चलाने के काबिल नहीं थे. एक समय भारतीय राजनीती ने वह भी पल देखा है. जब राहुल गांधी ने कैबिनेट के फैसलों की प्रतियां फाड़ दी थी.
ये भी पढ़ें- बिजली मंत्री रंजीत चौटाला ने अपने आवास पर किया योगासन