यमुनानगरः जगाधरी के तिकोना चौक पर गुर्जर सम्राट राजा मिहिर भोज की मूर्ति स्थापना के 4 दिन बाद राजपूत समुदाय के लोग इसका विरोध जताने जिला सचिवालय पहुंचे और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
बीते 7 मार्च को यमुनानगर के जगाधरी के तिकोना चौक पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने गुर्जर सम्राट राजा मिहिर भोज चौक का उद्घाटन किया था इसके ठीक 4 दिन बाद राजपूत समाज इसके विरोध में उतर आया है. उनका कहना है कि राजा मिहिर भोज राजपूत समाज से थे और गुर्जर समुदाय जबरदस्ती उन्हें अपना नाम देने की कोशिश कर रहा है, जो कतई ठीक नहीं है.