यमुनानगरःहरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में राष्ट्रीय से लेकर क्षेत्रीय पार्टियां भी जनता के बीच उतरकर प्रचार-प्रसार में जुट गई है. इसी कड़ी में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी भी चुनावी मैदान में उतर आए हैं. चुनावों के मद्देनजर सैनी ने बुधवार को रादौर में कार्यकर्ताओं की बैठक ली.
राजकुमार सैनी की हुंकार, रैली से करेंगे चुनाव का शंखनाद रैली से चुनावी शंखनाद करेंगे सैनी
हरियाणा विधानसभा चुनावों को देखते हुए लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने भी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. रादौर पंहुचे लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने 31 अगस्त को रादौर अनाज मंडी में पार्टी की विशाल रैली का शंखनाद किया है. इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए सैनी ने कहा कि बीजेपी सरकार जो पारदर्शिता का ढिंढोरा पीट रही है वो केवल दिखावा है.
'घोटालों में संलिप्त बीजेपी के नेता'
सैनी ने कहा कि बिना ऑक्शन के सरकारी खजाने को करोड़ों का नुकसान हो चुका है और इसमें बीजेपी सरकार का सारा मंत्रिमंडल संलिप्त है. इसके साथ ही पांच हजार करोड़ का माइनिंग घोटाला इस सरकार में हो चुका है, जिसमें अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आज ऐसी स्थिति बनी हुई है कि जिन अधिकारियों को इस काम के लिए रोकने के लिए रखा गया है वो भी घोटाले में पूरा साथ दे रहे हैं.
हुड्डा पर जुबानी हमला
वहीं हुड्डा की परिवर्तन रैली में दलितों पर की गई टिप्पणी पर भी राजकुमार सैनी की प्रतिक्रिया सामने आई है. सैनी ने कहा कि हुड्डा के कार्यक्रम में दलित और पिछड़े समाज की पगड़ी उछालने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इस अपमान का बदला पिछड़ा समाज चुनाव में हुड्डा को सबक सिखा कर लेगा. सैनी ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा अब दलितों और पिछड़ों की बात करते हैं उनके हक की बात करते हैं पिछले 10 साल में उनकी सरकार रही तब उनको पिछड़ों की, दलितों की याद क्यों नहीं आई. वहीं उन्होंने हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हुड्डा कुर्सी की भूख में इतने आतुर हैं, एक बार आप कांग्रेस छोड़कर आएं तो सब पता चल जाएगा.