हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में मानसून की पहली बरसात, खतरे के निशान से ऊपर बह रही पथराला और सोम नदियां - ETV BHARAT HARYANA

हरियाणा में मानसून ने दस्तक दे दी (Haryana Weather Update) है. सुबह से ही यहां तेज बरसात हो रही (Rain In Yamunanagar) है. यमुनानगर के पहाड़ी इलाकों में से निकलने वाली स्थानीय नदियां सोम और पथराला भारी बरसात की वजह से उफान पर हैं.

Rain In Yamunanagar
यमुनानगर में मानसून की पहली बरसात

By

Published : Jun 30, 2022, 4:42 PM IST

यमुनानगर:हरियाणा में मानसून ने दस्तक दे दी (Haryana Weather Update) है. वहीं पहली ही बरसात ने इस बार बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं. गुरुवार सुबह से ही जिला यमुनानगर में बरसात हो रही (Rain In Yamunanagar) है. वहीं पहाड़ों से निकलने वाली यमुनानगर की स्थानीय नदियां पथराला और सोम भारी बरसात की वजह से उफान पर हैं. सिंचाई विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने बताया कि सोम और पथराला नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

उन्होंने बताया कि सोम नदी के खतरे का निशान 10000 क्यूसेक पानी है और इस समय सोम नदी में 14160 क्यूसेक पानी बह रहा है. उन्होंने बताया पथराला नदी में 4000 क्यूसेक से ऊपर पानी आने पर बाढ़ का खतरा बन जाता है, तो वहीं इस समय पथराला नदी में 5040 क्यूसेक पानी बह रहा (pathrala and som rivers flowing above dangermark) है. उन्होंने कहा कि अभी तक कहीं भी बाढ़ जैसे कोई हालात नहीं है और उनके स्टाफ की टीम लगातार बाढ़ प्रभावित एरिया का दौरा कर रही है.

यमुनानगर में मानसून की पहली बरसात, खतरे के निशान से ऊपर बह रही पथराला और सोम नदियां

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में बारिश होने से लोगों को मिली गर्मी से राहत, तापमान में आई गिरावट

सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने बताया कि इस साल मानसून से पहले ही सभी नदियों में बाढ़ से नियंत्रण के लिए करोड़ों रुपए के काम किए गए हैं ताकि ग्रामीण इलाकों में इन नदियों का पानी ना घुस सके और किसी तरह का कोई नुकसान ना हो सके. बता दें कि इन दोनों नदियों के उफान पर आने की वजह से हर साल दर्जनभर से भी ज्यादा गांव प्रभावित होते हैं. कई गांव की फसलें जलमग्न हो जाती है तो कहीं जगह गांव में घरों में पानी घुसने का डर बना रहता है. हालांकि अभी तक ऐसे हालात कहीं नहीं है और इस बरसात के बाद यमुना में भी पानी आने का अंदेशा जताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details