यमुनानगर: हरियाणा, पंजाब और दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है. साथ ही पिछले तीन दिनों से उत्तर भारत के कई हिस्सों में हो रही बारिश ने ठंड को और ज्यादा बढ़ा दिया है. हरियाणा में भी पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है.
तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बरसात से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम में ठंडक बढ़ गई है. वहीं ये बारिश गेहूं उत्पादन के लिए फायदे बंद साबित होगी. किसान देवराज कम्बोज ने बताया कि तीन दिन से हो रही बारिश गेहूं की फसल के लिए अच्छी साबित होगी, लेकिन बरसात अगर ऐसे ही जारी रही तो इससे फसल को नुकसान भी हो सकता है.
बारिश ने बढ़ाई ठंड
वहीं दूसरी तरफ बारिश के होने से ठंड भी बढ़ गई है. जिसकी वजह से बाजारों से रौनक गायब हो गई है. ठंड में कम ही ग्राहक खरीददारी करने आ रहे हैं. स्थानीय दुकानदार प्रेम स्वरूप गुलाटी ने बताया कि बरसात की वजह से उनका कारोबार ठप हो गया है. ऐसे में अगर बरसात ऐसे ही जारी रहती है तो इससे उन्हें ही नहीं बल्कि कई कारोबारियों को नुकसान होगा.