यमुनानगर: हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो रखा है. गर्मी से बचने के लिये लोगों ने अपने आप को घरों में कैद किया हुआ है, लेकिन यमुनानगर के रादौर वासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. गुरुवार दोपहर बाद आई बरसात से लोगों के चहरे खिल उठे हैं.
यमुनानगर में गर्मी से मिली कुछ राहत, मॉनसून से पहले हुई बरसात - yamunanagar
यमुनानगर के रादौर में हुई बरसात से लोगों में खुशी देखी जा रही है. बरसात ने आमजन के साथ-साथ फसलों को भी काफी फायदा पहुंचाया है.
मॉनसून से पहले हुई बरसात
जहां आमजन को भीषण गर्मी से राहत मिली वहीं इस बरसात से धान की पनीरी और गन्ने की फसल को भी फायदा पहुंचेगा. स्थानीय निवासी रणजीत सिंह ने बताया की गर्मी का असर बच्चों और बुजुर्गों पर ज्यादा पड़ रहा था. इस बरसात से कुछ राहत मिली है. वहीं उन्होंने बरसात को फसलों के लिए भी फायदेमंद बताया.