यमुनानगर:हरियाणा सहित उत्तर भारत में मौसम ने करवट की है. कई क्षेत्रों में बारिश तो कई क्षेत्रों में सुबह से धुंध की सफेदा चादर छा गई है, लेकिन ये बारिश किसानों के लिए मुसीबत बनकर बरसी है.
किसानों ने बताया कि बारिश और धुंध की वजह से धान की फसल पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से अब धान की फसल 10 दिन देरी से कटेगी और कंबाइन मशीन से फसल की कटाई करने में काफी परेशानी भी होगी. किसानों का कहना है कि कटाई के बाद फसल को सुखाना भी पड़ेगा जिसमें काफी समय बर्बाद होगा.
बारिश और धुंध बनी किसानों के लिए मुसीबत
बारिश की वजह से गिर रही धुंध किसानों की मुश्किलें बढ़ा रही है. अगर धुंध नहीं पड़ती तो धूप में कंबाइन से कटाई की हुई फसल जल्दी सूख जाती है. वहीं किसानों ने बताया कि जो हाथ से फसल की कटाई की जाती है वो भी देरी से तैयार होगी, क्योंकि हाथ से कटी हुई फसल पर भी रोज इसी तरह धुंध पड़ेगी तो वो जल्द सुखेगी नहीं और फसल सूखने में देरी होने से गेहूं की बिजाई भी देरी से हो जाएगी.