हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: कोरोना के चलते रेलवे कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदला गया - जगाधरी रेलवे वर्कशॉप आइसोलेशन वार्ड यमुनानगर

रेलवे की सबसे बड़ी वर्कशॉप जगाधरी वर्कशॉप में मजूदा स्लीपर कोच को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया जा रहा है. रेल के इन डिब्बों को पूरी तरह से सैनिटाइज और साफ कर दिया गया है. साथ ही यहां पर लगे कर्मचारियों को भी सैनिटाइजर और किट दी गई है.

railway coaches being converted to isolation ward
railway coaches being converted to isolation ward

By

Published : Mar 29, 2020, 11:20 AM IST

यमुनानगर: एक तरफ जहां पूरा देश एकजुट होकर कोरोना से जंग लड़ रहा है. वहीं कोरोना वायरस की महामारी के चलते रेलवे विभाग भी आगे आया है. मौजूदा कोचों को आपातकालीन स्थिति में आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया जा रहा है.

रेलवे की सबसे बड़ी वर्कशॉप जगाधरी वर्कशॉप में मजूदा स्लीपर कोच को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया जा रहा है. रेल के इन डिब्बों को पूरी तरह से सैनिटाइज और साफ कर दिया गया है. साथ ही यहां पर लगे कर्मचारियों को भी सैनिटाइजर और किट दी गई है.

रेलवे कोचों को आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा परिवर्तित

रेलवे कोच के टॉयलेट पैन को बंद कर दो शौचालय को बाथरूम में परिवर्तित किया गया है. हाथ धोने और स्नान के लिए वॉश बेसिन और प्रत्येक बाथरूम में एक बाल्टी और मग रखवाया गया है. इसके साथ ही मध्य बर्थ को हटाया जा रहा है. रेल के कोच में डिब्बे को अलग करने के लिए गलियारे की तरफ से कंप्रिज बोर्ड का विभाजन किया गया है.

चिकित्सा उपकरणों के लिए प्रत्येक डिब्बे में 220 वाट के बिजली के प्लग लगाए जा रहे हैं. एक कोच में दस आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे. रेलवे की ओर से हर रोज 400 मास्क भी तैयार किए जा रहे हैं.

इसके अलावा स्टॉफ नर्स, मैट्रॉन और मरीजों के लिए एप्रन तैयार किए गए हैं. जल्द ही जगाधरी वर्कशॉप में डॉक्टरों के लिए पीपीई किट और कवरॉल बनाने के लिए फेब्रिक प्रोक्यूमेंट की सुविधा भी हो जाएगी. प्रोटोटेप अप्रूवल के बाद ही और प्रोडक्शन की जाएगी.

जगाधरी रेलवे वर्कशॉप के सीडब्ल्यूएम सुधांशु पंवार ने कहा कि इस समय सभी को देशहित में सहयोग करना चाहिए. जिस प्रकार देश में कोरोना वायरस के प्रति संघर्ष चल रहा है. उसी के तहत रेलवे की एक पहल है. इसमें हमने कुछ कोच तैयार किए हैं. जिसे आइसोलेशन वार्ड की तरह इस्तेमाल किया जाएग.

इन कोच के अभी प्रोटोटेप तैयार हुए हैं. कुछ दिल्ली डिवीजन ने तैयार की है कुछ यहां और कुछ अलग अलग कारखानों में बन रहे है. यह प्रोटोटैप जब अप्रूव होगा, उसके बाद ही बाकी कुछ तैयार किए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि यहां पर लगभग 2 रैक तैयार हो रहे है. एक रैक में 24 कोच होते हैं. दो रैक कोच तैयार करने का प्रोग्राम है. उन्होंने बताया कि यहां का कोच आज या कल में तैयार हो जाएगा. प्रोटोटैप अप्रूवल के बाद ही हम आगे प्रोडक्शन करेंगे.

सुधांशु पंवार ने कहा कि एक कोच में 10 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. उसमें जो आदमी आइसोलेशन में रहता है. उसके आसपास थोड़ा सा पावर पॉइंट हो. जिसमें कोई मेडिकल इक्विपमेंट अटैच किया जा सके. उन्होंने बताया कि बाथरूम की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें-LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details