यमुनानगर: एक तरफ जहां पूरा देश एकजुट होकर कोरोना से जंग लड़ रहा है. वहीं कोरोना वायरस की महामारी के चलते रेलवे विभाग भी आगे आया है. मौजूदा कोचों को आपातकालीन स्थिति में आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया जा रहा है.
रेलवे की सबसे बड़ी वर्कशॉप जगाधरी वर्कशॉप में मजूदा स्लीपर कोच को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया जा रहा है. रेल के इन डिब्बों को पूरी तरह से सैनिटाइज और साफ कर दिया गया है. साथ ही यहां पर लगे कर्मचारियों को भी सैनिटाइजर और किट दी गई है.
रेलवे कोच के टॉयलेट पैन को बंद कर दो शौचालय को बाथरूम में परिवर्तित किया गया है. हाथ धोने और स्नान के लिए वॉश बेसिन और प्रत्येक बाथरूम में एक बाल्टी और मग रखवाया गया है. इसके साथ ही मध्य बर्थ को हटाया जा रहा है. रेल के कोच में डिब्बे को अलग करने के लिए गलियारे की तरफ से कंप्रिज बोर्ड का विभाजन किया गया है.
चिकित्सा उपकरणों के लिए प्रत्येक डिब्बे में 220 वाट के बिजली के प्लग लगाए जा रहे हैं. एक कोच में दस आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे. रेलवे की ओर से हर रोज 400 मास्क भी तैयार किए जा रहे हैं.
इसके अलावा स्टॉफ नर्स, मैट्रॉन और मरीजों के लिए एप्रन तैयार किए गए हैं. जल्द ही जगाधरी वर्कशॉप में डॉक्टरों के लिए पीपीई किट और कवरॉल बनाने के लिए फेब्रिक प्रोक्यूमेंट की सुविधा भी हो जाएगी. प्रोटोटेप अप्रूवल के बाद ही और प्रोडक्शन की जाएगी.