यमुनानगरःरेलवे की ओर से रेल की यात्रा करने के साथ-साथ स्टेशनों पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर रेल बोर्ड की टीम यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंची. अधिकारियों ने स्टेशन पर सफाई व्यवस्था, शौचालयों की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया. साथ ही ये भी जाना की स्टेशनों पर खाने-पीने का सामान बेचने वाले वेंडर निर्धारित मूल्य से ज्यादा समान लोगों को तो नहीं बेच रहे हैं.
यमुनानगरः रेलवे बोर्ड की टीम ने लिया जगाधरी रेलवे स्टेशन का जायजा
सोमवार को रेलवे मंत्रालय की टीम ने जगाधरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने स्टेशन पर लगी दुकानों को साफ-सफाई रखने के जरुरी दिशा-निर्देश दिए.
18 स्टेशनों का होगा निरीक्षण
रेलवे बोर्ड के अधिकारी वीर कुमार यादव अपनी टीम के साथ यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और रेलवे स्टेशन पर लोगों दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया. वीर कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा के 18 स्टेशनों का निरीक्षण किया जाएगा. इस दौरान अगर कहीं पर भी कमियां मिलती हैं तो उसको मौके पर ही दुरुस्त करवाया जाएगा.
'स्टेशन पर छोटी-मोटी कमियां'
उन्होंने बताया कि यमुनानगर के स्टेशन पर छोटी-मोटी कमियों के सिवा बाकी सब कुछ दुरुस्त पाया गया और जो छोटी-मोटी कमियां पाई गई हैं उनके लिए हिदायतें भी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यमुनानगर स्टेशन पर सुविधाओं को देखकर वो संतुष्ट हैं.