यमुनानगर: नगर निगम की टीम ने कई जगह पर पॉलिथीन बैन को लेकर छापेमारी की. कई जगह से कई किलो पॉलिथीन बरामद किए गए हैं और 10 हजार के करीब चालान भी काटे गए.
वहीं पॉलिथीन पर छापेमारी के साथ-साथ निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया. नगर निगम के सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. कुछ लोगों ने खुद ही पॉलिथीन सरेंडर किया. वही जो लोग अब भी पॉलिथीन बेच रहे हैं, उनके चालान काटे जा रहे हैं.
शराब के ठेकों पर भी डिस्पोजल गिलास न हो वहां भी चेकिंग की गई. नगर निगम के सीएसआई अनिल नैन ने कहा कि शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए लंबे समय से अभियान चलाया जा रहा है. कुछ लोगों ने सराहनीय काम भी किया और खुद ही पॉलिथीन निगम में सरेंडर कर दिए.