यमुनानगर: सीएम फ्लाइंग की टीम ने बिना परमिट शराब ले जा रही तीन गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं देर शाम सीएम फ्लाइंग की टीम ने तेजली स्थित एक बेकर्स फैक्ट्री में छापेमारी कर 6 सैंपल लिए. बताया जा रहा है कि सीएम फ्लाइंग की टीम को बेकर्स फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था में भी काफी कमी पाई गई.
जिसके बाद सीएम फ्लाइंग ने मौके पर फूड एंड सप्लाई विभाग के अधिकारियों को बुलाया और सैंपल भरवाए. सीएम फ्लाइंग टीम के अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में सफाई व्यवस्था में अनियमितताएं पाई गई हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल सैंपल भर लिए गए हैं. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.