हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: सीएम फ्लाइंग की बेकर्स फैक्ट्री में छापेमारी, लिए गए सैंपल्स - यमुनानगर समाचार

यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. बीती रात सीएम फ्लाइंग की टीम ने तेजली स्थित एक बेकर्स फैक्ट्री में छापेमारी कर 6 सैंपल लिए. छापेमारी के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था में भी कमी पाई गई.

Raid of CM Flying Team bakers factory in Yamunanagar
यमुनानगर: सीएम फ्लाइंग की बेकर्स फैक्ट्री में छापेमारी, सैंपल्स लिए

By

Published : Oct 29, 2020, 7:19 AM IST

Updated : Oct 29, 2020, 8:52 AM IST

यमुनानगर: सीएम फ्लाइंग की टीम ने बिना परमिट शराब ले जा रही तीन गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं देर शाम सीएम फ्लाइंग की टीम ने तेजली स्थित एक बेकर्स फैक्ट्री में छापेमारी कर 6 सैंपल लिए. बताया जा रहा है कि सीएम फ्लाइंग की टीम को बेकर्स फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था में भी काफी कमी पाई गई.

जिसके बाद सीएम फ्लाइंग ने मौके पर फूड एंड सप्लाई विभाग के अधिकारियों को बुलाया और सैंपल भरवाए. सीएम फ्लाइंग टीम के अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में सफाई व्यवस्था में अनियमितताएं पाई गई हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल सैंपल भर लिए गए हैं. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यमुनानगर: सीएम फ्लाइंग की बेकर्स फैक्ट्री में छापेमारी, सैंपल्स लिए

यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी लगातार जारी है. हाल ही में यहां पर भारी मात्रा में खराब घी बरामद किया गया था. वहीं बुधवार को एक तरफ जहां बिना परमिट के शराब ले जा रही तीन गाड़ियों को पकड़ा तो वहीं तेजली में बेकर्स फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की. अब देखना होगा कि सैंपल्स की रिपोर्ट आने के बाद क्या कुछ सामने आता है.

ये भी पढ़ें:निकिता हत्याकांड: SIT ने शुरू की जांच, फॉरेंसिक टीम को मिला गन पाउडर

Last Updated : Oct 29, 2020, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details