हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर के होटल में पुलिस की रेड, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े चार जोड़े - Yamunanagar crime news

यमुनानगर के एक होटल में चार जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा (Chhachhrauli town of Yamunanagar) गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यहां रेड मारी थी. पुलिस के होटल में रेड के दौरान चोर जोड़ों को संदिग्ध अवस्था में पाया. पुलिस ने उचित कार्रवाई करते हुए पकड़े गए जोड़ों को हिरासत में ले लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Raid at Hotel in Yamunanagar
पुलिस ने होटल में मारी रेड, चार जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा

By

Published : Jun 26, 2022, 10:37 AM IST

यमुनानगर: छ्छरौली में जगाधरी (Chhachhrauli town of Yamunanagar) पोंटा साहिब नेशनल हाईवे पर एक होटल में पुलिस ने छापेमारी के दौरान आठ लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है. पुलिस के छापामार कार्रवाई के दौरान होटल कर्मचारी और दो अन्य युवक मौके से फरार हो (Raid at Hotel Chhachhrauli in Yamunanagar ) गए. होटल में छापा मारने के दौरान आठ लोग संदिग्ध अवस्था में पाये गए. पुलिस ने उचित कार्रवाई करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया है.

बता दें कि छछरौली में लंबे समय से यह होटल निशाने पर था. कस्बा वासियों का कहना है कि नेशनल हाईवे पर स्थित इस होटल में अनैतिक कार्य किया जा रहा था. इसका सीधी असर स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र छात्राओं पर पड़ता है. कस्बा वासियों ने कस्बे में इस प्रकार के होटल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. थाना प्रभारी छछरौली संदीप कुमार ने बताया कि सूचना पर टीम बनाकर छछरौली के शिया होटल पर छापा मारा (Raid at Hotel in Yamunanagar) गया. जहां से कुछ जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. जिनको हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

यह भी पढे़ं -Kurukshetra: शहर में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश, पुलिस ने तीन को इस हालत में पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details