यमुनानगर: जर्मनी के हैसल स्टेट की फ्रैंकफर्ट इंटरनेशनल सिटी से राहुल कंबोज चुनाव जीते. वहीं उनकी भतीजी कृति कंबोज ने क्लस्टरबाग से मेंबर आफ पार्लियामेंट का चुनाव जीता. ये चुनाव 14 मार्च को हुआ था.
बता दें कि राहुल और उसके भाई कपिल कंबोज लंबे समय से जर्मनी में रह रहे हैं. राहुल के भाई कपिल कंबोज भी 2016 में क्लस्टरबाग से मेंबर ऑफ पार्लियामेंट रह चुके हैं. फ्रैंकफर्ट सिटी लोकसभा क्षेत्र में कुल साढ़े पांच लाख मतदाता हैं, जिनमें लगभग 25 हजार भारतीय मूल के मतदाता हैं. यही भारतीय उनकी जीत का आधार बने.
ये भी पढे़ं-ऐसा देश है मेरा: हरियाणा में है 1 इंच की नायाब कुरान, 40 साल से अपने सीने से लगाए है ये हिंदू परिवार
राहुल कंबोज और उनका परिवार समाजसेवा से जुड़ा है, जब भी वो गांव में आते हैं, तो यहां भी सामाजिक कार्य करते हैं. राहुल के पिता राजकुमार कंबोज ने बताया कि 14 मार्च को हुए चुनाव में उनके बेटे राहुल कंबोज ने फ्रैंकफोर्ट इंटरनेशनल सिटी से फ्राइवीलर पार्टी से मेंबर आफ पार्लियामेंट का चुनाव लड़ा.
इस पार्टी के वो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं, जबकि उनकी पोती कृति कंबोज ने एफडीपी पार्टी से चुनाव लड़ा था, जिसके नतीजे वीरवार को जारी किए गए. जर्मनी में 93 सीटों में से 31 सीटों पर ये चुनाव हुए हैं. ये पहली बार हुआ है कि जब फ्रैंकफोर्ट इंटरनेशनल सिटी से कोई भारतीय चुनाव जीता है. यहां गांव में रह रहे राहुल के पिता राजकुमार को बधाईयां मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें-कहानी सशक्त नारी की: पति ने की बॉर्डर की पहरेदारी, पत्नी ने खेतों की रक्षा के लिए उठा ली बंदूक