हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में मनाया गया राहगीरी कार्यक्रम, पुलिस-पब्लिक और प्रशासन ने जमकर लिया हिस्सा - राहगीरी कार्यक्रम

यमुनानगर में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बार ये राहगीरी कार्यक्रम हिट रहा और पुलिस पब्लिक और प्रशासन राहगीरी में झूमते नजर आए.

'राहगीरी- एक सुबह खुशियों की'

By

Published : Sep 8, 2019, 3:19 PM IST

यमुनानगर: आज राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बार ये राहगीरी कार्यक्रम हिट रहा और पुलिस पब्लिक और प्रशासन राहगीरी में झूमते नजर आए.

राहगीरी में मशहूर सिंगर विकास रेहलान ने अपनी प्रस्तुति दी. वहीं रेहलान के गीतों पर सभी झूमते नजर आए. पत्रकार सुमित ओबेरॉय के लिखे गीत यमुनानगर के हम हैं वासी और एसडीएम पूजा चांवरिया के लिखे गीत जल संचय की प्रस्तुति विकास रेहलान ने दी.

'राहगीरी- एक सुबह खुशियों की' कार्यक्रम! देखें वीडियो

जल बचाने की ली शपथ

इस कार्यक्रम में डीसी ,एसपी को भी हरियाणवी पगड़ी बांधी गयी. इस बार राहगीरी कार्यक्रम में खेलों के साथ-साथ हरियाणवी पगड़ी बंधवा कर लोग बाहर से आए लंबू-छोटू कलाकार जीतू मोर पोला मालिक के साथ सेल्फी खिंचवाते नजर आए.

वहीं हरियाणवी पगड़ी को चंद सेकेंड्स में बांधने का रिकॉर्ड बनाने वाले हरिकेश पपोसा ने सबको पगड़ियां बांधी. पुलिस पब्लिक और प्रशासन ने जल संचय यानी कि जल बचाने की शपथ ली.

'स्वस्थ रहे, फिट रहे'

डीसी मुकूल कुमार ने बताया कि इस बार राहगीरी कार्यक्रम में जलसंचय का थीम रखा गया था. नगर निगम की टीम की तरफ से भी जागरूक करने के स्टॉल लगाए गए थे. उद्देश्य था कि सब तनाव मुक्त होने के साथ-साथ जल संचय भी करें, स्वस्थ रहें, फिट रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details