यमुनानगरःसंडे को फन-डे बनाने के लिए शुरू किए गए राहगिरी कार्यक्रम में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. यमुनानगर में भी आज राहगिरी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का थीम नशा मुक्ति और अनेकता में एकता रखा गया. जिसमें लोगों को नशा ना करने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में जिला प्रशासन के साथ-साथ हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
कंवरपाल गुर्जर ने की शिरकत
आज के इस कार्यक्रम में एक सीडी भी लांच की गई जिसमें नशा मुक्ति के ऊपर एक गीत जगाधरी की एसडीएम पूजा चावरिया ने लिखा था और प्रसिद्ध गायक विकास ने अपनी सुरीली आवाज में स्टेज से प्रस्तुत किया. जिसको लोगों ने काफी पसंद किया. इस कार्यक्रम में और भी कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. स्कूली बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई.