हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर एसडीएम ने समाजिक संस्थाओ से की जरुरतमंदो की मदद की अपील - रादौर एसडीएम सेवामंडल

रादौर में बेसहारा और जरुरतमंदों की मदद के लिए एसडीएम ने समाजिक संस्थाओ बैठक के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सेवांडल नाम से एक संस्था का गठन भी किया.

Radour SDM appealed to social organizations to help needy
Radour SDM appealed to social organizations to help needy

By

Published : Apr 1, 2020, 6:54 PM IST

यमुनानगर: देश में लॉकडाउन जारी करने के बाद मजदूरों और गरीब लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. इस बीच रादौर में बेसहारा और जरुरतमंदों की मदद के लिए एसडीएम ने समाजिक संस्थाओ बैठक के साथ बैठक की.

बैठक में एसडीएम ने सभी समाजसेवियों से गरीब लोगों की भलाई के लिए एक मंच पर आकर काम करने की अपील. रादौर नागरिक सेवा मंडल के नाम से एक संयुक्त संगठन का गठन भी किया गया.

बता दें कि कोरोना वायरस की बीमारी को लेकर चल रहे लॉकडाउन को लेकर एसडीएम कंवरसिंह ने शहर की समाजिक और धार्मिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी. इस अवसर पर एसडीएम कंवरसिंह ने सभी संस्थाओं से गरीब लोगो की भलाई के लिए एक मंच पर आकर काम करने की अपील की.

ये भी जानें- योगेश्वर दत्त ने की अक्षय कुमार की तारीफ, सभी से की डोनेशन की अपील

उन्होंने रादौर शहर में रहने वाले गरीब लोगों के लिए संस्थाओ से 1 हजार खाद्य सामग्री के पैकेट का इंतजाम करने की अपील की, जिससे शहर में गरीब लोगों को समय आने पर राहत सामग्री बांटी जा सके.

आपको बता दें की लॉकडाउन ने रोजमर्रा की जिंदगी व्यतीत करने वालों को ज्यादा प्रभावित किया है. जिसक बाद कई लोग मानवीयता का मिसाल पेश करते हुए जरुरतमंद लोगों की मदद भी कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details