हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: रादौर के युवक की कनाडा में सड़क हादसे में मौत, शव के लिए भटक रहे परिजन - युवक का कनाडा में एक्सीडेंट

रादौर के एक युवक अभिषेक की कनाडा में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक अभिषेक के परिजनों ने सरकार से युवक के शव को भारत लाने की मांग की है. मृतक दो साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गया था.

रादौर के युवक की कनाडा में मौत

By

Published : Sep 9, 2019, 7:06 PM IST

यमुनानगर :रादौर के टेलिफोन एक्सजेंच के पास रहने वाले युवक अभिषेक की कनाडा में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई. अभिषेक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. मृतक के घर दु:ख जताने वालों का तांता लगा हुआ है. मृतक अभिषेक के पिता प्रमोद रादौर में डेयरी का काम करते हैं. अभिषेक अपने मां-बाप का इकलौता लड़का था. इसके अलावा अभिषेक की एक छोटी बहन भी है.

रादौर के युवक की कनाडा में मौत

ढाई साल पहले गया था कनाडा

मृतक के पड़ोसी अशोक ने बताया कि अभिषेक ढाई साल पहले कनाडा स्टडी बेस पर पढ़ने गया था. कल रात किसी गाड़ी ने अभिषेक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई. अशोक ने बताया कि रात को करीब एक बजे घर पर फोन आया कि अभिषेक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. यह खबर सुनते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. रोने की आवाज सुनते ही हम लोग घरों से बाहर आए और मामले की जानकारी ली. अभिषेक की मौत से पूरा शहर गमगीन है. अभिषेक के पिता शहर में दूध बेचने का काम करते हैं.

इसे भी पढ़ें- अंबाला: मछली पालक ने फंदा लगाकर किया सुसाइड, 7 लोगों को ठहराया जिम्मेदार
परिजनों की भारत सरकार से मांग
परिजनों की हालत ऐसी नहीं है कि वो कनाडा से अपने बच्चे का शव भारत ला सकें. इसलिए परिजनों ने सरकार से मांग की है कि सरकार उनके बेटे का शव कनाडा से भारत लाने में उनकी मदद करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details