यमुनानगर: जिले के रादौर में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का कोविड- 19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. बता दें कि वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण कराने वालों को दो दिन बाद का समय मिल रहा है. रादौर सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉ. विजय परमार ने बताया कि रादौर क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए 6 सेंटर बनाए गए है.
एसएमओ डॉ. विजय परमार ने बताया कि वैक्सीन के प्रति बेहतर रुझान के चलते इस वक्त सभी सेंटर की क्षमता पूरी तरह से फुल हो चुकी है. अब लोग 4 तारीख के लिए पंजीकरण करा रहे हैं. वहीं टीकाकरण के बाद पत्रकारों से बातचीत में युवाओं ने वैक्सीनेशन कराने के लिए सभी को प्रेरित किया.
रादौर: सरकारी अस्पताल में 18 से 44 आयु तक के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में आम लोगों को नहीं मिल पाई कोरोना वैक्सीन, परिचित उठा गए फायदा
युवाओं ने बताया कि बिना किसी भय के कोरोना की चेन तोड़ने और इससे बचाव के लिए इस वक्त वैक्सीन बहुत जरूरी है. युवाओं ने बताया कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसलिए हम सभी को सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए बताई जा रही गाइडलाइन का पालन करना चाहिए और अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए.
ये भी पढ़ें:रोहतक पीजीआई में नहीं पहुंची कोरोना वैक्सीन, 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को करना होगा इंतजार