यमुनानगर:रादौर में युवक कीआत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीते दो अक्तूबर को रादौर के तिगरा गांव के एक युवक ने आवर्धन नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक युवक के परिजनों को मृतक के मोबाइल से एक वीडियो मिला है. जिसमें मृतक ने खजूरी निवासी एक व्यक्ति को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है.
मृतक के परिजनों ने वीडियों को देखने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी है. मृतक युवक के एक रिश्तेदार सुल्तान ने बताया कि बीते दो अक्तूबर को आमिर ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. लेकिन जब उसका मोबाइल फोन चेक किया गया तो पता लगा की. मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर अपनी मौत के लिए खजूरी गांव के एक व्यक्ति को जिम्मेवार बताया है.