यमुनानगर: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान नशा तस्कर लगातार सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. इन्हें ना तो कोरोना का खौफ है और ना ही पुलिस प्रशासन का कोई डर है. लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लगातार नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं ताजा मामला रादौर से सामने आया है. जहां पुलिस प्रशासन ने शराब का जखीरा पकड़ा है.
बताया जा रहा है कि वीरवार देर रात रादौर पुलिस को शराब के जखीरे की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए भोगपुर गांव के पास नाकाबंदी के दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध देशी शराब की 205 पेटियां पकड़ने में सफलता हासिल की. लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर गांव भोगपुर के दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इसकी जानकारी रादौर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव भोगपुर के दो व्यक्ति अवैध शराब का धंधा करते हैं. वो ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए अवैध रूप से शराब का बड़ा जखीरा गांव में लेकर आ रहे हैं.