हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर: कांबोज सभा ने दिया कोरोना रिलीफ फंड में एक लाख रूपये का योगदान - कांबोज सभा ने दिये कोरोना रिलीफ फंड रूपये

आपदा के इस दौर में गरीबों की सहायता के लिए हरियाणा कांबोज सभा ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में एक लाख रूपये का योगदान दिया. इस दौरान सभा के सदस्यों ने लोगों से दान देने की अपील की. साथ ही लोगों से प्रशासन के आदेशों का पालन करने का आग्रह किया.

Radaur: Kamboj Sabha contributed one lakh rupees to Corona Relief Fund
रादौर: कांबोज सभा ने दिया कोरोना रिलीफ फंड में एक लाख रूपये का योगदान

By

Published : Apr 10, 2020, 12:53 PM IST

रादौर:प्रदेशभर में लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों की सहायता के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं. सामाजिक संस्थाओं द्वारा लोगों को भोजन बांटा जा रहा है. वहीं कुछ सामाजिक संस्थाएं लोगों को राशन बांट रहीं हैं. संकट की घड़ी में सामाजिक संस्थाएं गरीब लोगों के लिए संकट मोचन हनुमान बनकर उनका दुख हरने का काम कर रहीं हैं

वहीं इस आपता के दौर में हरियाणा कांबोज सभा ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में एक लाख रूपये का योगदान दिया. सभा के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर कुमेर सिंह के नेतृत्व में सभा के सदस्यों ने दान दिया. बताया जा रहा है कि सभा के सदस्यों ने एक लाख रूपये का चैक एसडीएम रादौर पूजा चांवरिया के हाथो में सौंपा है.

इस अवसर पर सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान सिंह कांबोज ने कहा कि देश पर एक बड़ी आपदा आई है. जिसमें सभी को आगे आकर सहयोग करना होगा. उन्होंने कहा की इस संकट की घड़ी में कोई भी भूखा न सोए इसकी चिंता सरकार के साथ साथ हर सक्षम व्यक्ति और संगठन को करनी चाहिए. इसलिए कांबोज सभा से जुडे सभी लोगों ने एक लाख रूपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी.

ये भी पढ़िए:अगर हरियाणा सरकार ने यूपी का फॉर्मुला अपनाया तो ये 4 जिले हो सकते हैं सील

वही सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान सिंह कांबोज ने कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इसलिए हमें लॉकडाउन के नियमों का पालन करना चाहिए. इस संकट की घड़ी में हमें गरीब और जरूरतमंदो की सहायता करनी चाहिए. इस दौरान उन्होंन लोगों से रिलीफ फंड में सहायता राशि का योगदान देने के लिए कहा.साथ ही लोगों से प्रशासन के आदेशों का पालन करने के लिए अपील की.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details