हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: रादौर में विदेश से लौटे तीन नागरिकों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर

कोरोना वायरस से निपटने के लिए रादौर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. विदेश से लौटे लोगों पर भी नजर रखी जा रही है.

रादौर सरकारी अस्पताल आइसोलेशन वार्ड
रादौर सरकारी अस्पताल आइसोलेशन वार्ड

By

Published : Mar 7, 2020, 12:34 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 12:49 PM IST

यमुनानगर: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसको लेकर अपने सभी कर्मचारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा विदेश से आने वाले सभी लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

सरकारी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड

रादौर सरकारी अस्पताल में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आइसोलेशन वार्ड भी स्थापित किया गया है. रादौर सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉ. विजय परमार ने बताया की सभी कर्मचारियों को इस वायरस से प्रभावित लोगों में लक्षण बारे पूरी जानकारी दी गई है.

विदेश से लौटे तीन नागरिकों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर, देखें वीडियो

विदेश से लौटे नागरिकों पर पैनी नजर

उन्होंने बताया कि विदेश से आने वाले लोगों पर हमारी विशेष नजर है. जो भी व्यक्ति विदेश से आता है उसकी पूरी तरह से स्क्रीनिंग की जा रही है. उन्होंने बताया की रादौर के गांव नाचरौन में अभी तीन लोग विदेश से लोटे हैं, जिनमें एक इटली से और दो पुर्तगाल से भारत आए हैं. उनपर स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें-कोरोना के डर से गुरुग्राम के उद्योगपतियों ने होली मिलन समारोह किया रद्द

'भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र से बचें'

इस बीच अगर इन लोगों में कोई लक्षण इस बिमारी के मिलते हैं, तो उन्हें तुरंत जो आइसोलेशन यूनिट्स बनाई गई है उनमें इलाज दिया जा सके. वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की अगर जरूरी न हो तो भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें. अगर जाना भी पड़े तो मुंह पर मास्क लगाकर ही जाएं.

Last Updated : Mar 7, 2020, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details