हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर: शॉर्ट सर्किट से गन्ने की फसल में लगी आग, किसान का लाखों का नुकसान - radaur latest news

एक बार फिर किसान को बिजली निगम की गलती का जुर्माना चुकाना पड़ा. खेत के बीचों बीच में रखे ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी से एक किसान की दो एकड़ गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई. किसान ने बिजली निगम से ट्रांसफॉर्मर को हटाने और मुआवजा देने का आग्रह किया है.

Radaur - fire in sugarcane crop caused by short circuit of electricity, loss of lakhs of farmer
रादौर - बिजली की शार्ट सर्किट से गन्ने की फसल में लगी आग, किसान का लाखों का नुक्सान

By

Published : Mar 30, 2020, 8:13 PM IST

यमुनानगर :रादौर के सिलिकलां गांव में सोमवार को तेज हवाएं चलने से खेत के बीच में रखे बिजली के ट्रांसफार्मर से उठी चिंगारी से एक किसान के खेत में जा गिरी. जिसके चलते किसान की 2 एकड़ गन्ने की फसल जलकर खास हो गई. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद जब किसान खेत मे पहुंचा तो देखा कि 2 एकड़ में खड़ी गन्ने की फसल जलकर लगभग खाक हो चुकी थी.

वहीं किसान ने आग को फैलने से रोकने के लिए अपने ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर दी. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. किसान नीरज कुमार ने बताया कि इससे पहले भी उनके खेत मे रखे बिजली के ट्रांसफार्मर से कई बार उनकी फसल जलकर नष्ट हो चुकी है.

शॉर्ट सर्किट से गन्ने की फसल में लगी आग, किसान का लाखों का नुक्सान
नीरज ने बताया कि उन्होंने ट्रांसफॉर्मर को खेत से बाहर करने के लिए कई बार बिजली निगम से भी गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक निगम द्वारा इसकी ओर कोई ध्यान नही दिया दा रहा है. निगम द्वारा ट्रांसफॉर्मर नहीं उठाने के चलते हर वर्ष लाखों रुपए की फसल खराब हो रही है.

ये खबर भी पढ़िए :हरियाणा कोविड-19 ट्रैकर: 22 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

किसान ने बताया कि सोमवार को भी उनकी 2 एकड़ में खड़ी गन्ने की फसल इस ट्रांसफॉर्मर में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग की भेंट चढ़ गई है. लेकिन अभी भी निगम के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है. किसान नीरज ने बिजली निगम से गुहार लगाते हुए खेतों के बीच रखे ट्रांसफार्मर को बाहर लगाने के साथ उचित मुआवजे की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details