ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: चुनाव के ऐलान के बाद एक्शन में अधिकारी, पोलिंग स्टेशनों की जांच के निर्देश - यमुनानगर न्यूज

हरियाणा चुनाव की तारीख के एलान के बाद रादौर विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी कंवर सिंह ने जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग स्टेशनों पर जाकर सुविधाएं जांचने के निर्देश दिये हैं.

रादौर विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी ने ली जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 5:26 PM IST

यमुनानगर:हरियाणा में चुनावी बिगुल बजते ही अधिकारी एक्शन में आ गए हैं. रादौर के एसडीएम और निर्वाचन अधिकारी कंवर सिंह ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें चुनाव संबंधी विषेश दिशा निर्देश दिए.

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी कंवर सिंह ने बताया कि आज सभी जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर ऑफिसर की बैठक ली गई. जिसमें सभी को अपने-अपने पोलिंग स्टेशन पर जाकर वहां पर बिजली, पानी, रैंप आदी की जांच करने के निर्देश दिए हैं. ताकि उस समस्या को समय रहते दुरुस्त किया जा सके.

निर्वाचन अधिकारी ने ली जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर अधिकारियों की बैठक

इसे भी पढें: दिग्विजय ने की CM खट्टर के खिलाफ 307 के तहत मामला दर्ज करने की मांग, जानें मामला

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही हमने ऐसे इलाके भी जांचने के निर्देश दिए हैं जहां पिछले चुनाव में कोई गड़बड़ी या किसी मतदाता को वोट देने से रोका गया हो. कंवर सिंह ने बताया कि अगर ऐसी जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना निर्वाचन अधिकारी को दें. वहीं उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लगते ही उनकी पूरी टीम एक्शन में आ गई है. सिवीजल एप्प की टीम सहित हाइवे पर नाके लगा दिए गए हैं. जिनपर 24 घंटे अधिकारियों की तैनाती की गई है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम

  • 21 अक्तूबर को मतदान होगा
  • 4 अक्तूबर नामांकन की आखिरी तारीख है
  • 27 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी
  • 21 सितंबर से हरियाणा में आचार संहिता लागू हो गई
  • हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा
  • 90 सीटों पर एक साथ मतदान होगा
  • 1.28 करोड़ मतदाता हरियाणा में वोट डालेंगे
  • उम्मीदवार खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये है
  • चुनाव खर्च की निगरानी पर्यवेक्षक करेंगे
  • उम्मीदवारों को क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी
  • रिकॉर्ड की जानकारी नहीं देने पर पर्चा रद्द हो जाएगा
  • फॉर्म में कोई भी कॉलम खाली छोड़ने पर उम्मीदवारी खारिज हो जाएगी
  • चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियों पर पर्यवेक्षकों की नजर रहेगी
  • सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग की नजर रहेगी
  • चुनाव आयोग ने चुनाव में प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की अपील की है

ABOUT THE AUTHOR

...view details