यमुनानगर: सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स आज जिला सचिवालय पर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे हुए और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर किए जाने वाले इस प्रदर्शन में पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया.
राज्य कार्यकारिणी के नेताओं ने बताया कि हरियाणा सरकार लंबे समय से पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों के कर्मचारियों की जायज मांगों के बारे में टालमटोल का रवैया अपना रही है. यदि समय रहते उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया. तो आगामी 14 मार्च को करनाल में कर्मचारियों की राज्यस्तरीय रैली की जाएगी.
ये भी पढ़ें:हिसार में रोडवेज महाप्रबंधक पर उत्पीड़न का आरोप लगा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की मुख्य मांगे हैं कि पेयजल और सीवर का काम नगर निगम और पंचायतों को ना दिया जाए. सभी तरह के कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए. तकनीकी कर्मचारियों को टेक्निकल ग्रेड दिया जाए. गेज रीडर, नोट कैनाल गार्ड को तृतीय श्रेणी का दर्जा दिया जाए. खाली पदों पर भर्ती की जाए. पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए. जोखिम भत्ता और व्यक्तिगत पदों को जनरल बनाया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
ये भी पढ़ें:सिरसा: छुट्टी के दिन तबादला करने के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन