यमुनानगर:जिला यमुनानगर (Yamunanagar) सीआईए-2 की टीम ने पंजाबी फिल्म प्रोड्यूसर प्रीत ओजला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक प्रीत ओजला को विदेश भेजने और पंजाबी गानों में रोल दिलवाने के नाम पर ठगी (Fraud) करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले में यमुनानगर के फर्कपुर पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ था. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.
इस मामले में टीम इंचार्ज ने बताया कि फर्कपुर पुलिस थाने में 24 अप्रैल को सरोजनी कॉलोनी निवासी अतुल ने 25 लाख रुपये ऐंठने का मामला दर्ज करवाया था. जिसकी जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक ने सीआईए-2 की टीम को सौंपी थी. कार्रवाई करते हुए आरोपी को पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला है. इन दिनों मोहाली के खरड़ में रह रहा था.
आरोप है कि खरड़ में ही आरोपी का फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी है. जिसके नाम पर ही ये कंपनी में शेयर डलवाने और विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठता था. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पिछले दिनों अपना प्रोडक्शन हाउस भी बंद कर दिया था और लोगों के पैसे हड़प गया था. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.