यमुनानगर: पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरा देश गुस्से में है. देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. शनिवार को यमुनानगर के नेहरु पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रखा और मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी, कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.
पुलवामा हमला: पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज रहा है देश, यमुनानगर में उठी शहादत का बदला लेने की मांग - यमुनानगर में उठी शहादत का बदला लेने की मांग
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रखा.
![पुलवामा हमला: पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज रहा है देश, यमुनानगर में उठी शहादत का बदला लेने की मांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2467482-171-2294b6f7-b604-4739-b6a2-e8b3ceea8ccd.jpg)
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए
कांग्रेस नेता गुरदेव दादूपुर ने कहा कि इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं और इस हमले में शहीद हुए जवानों के लिए जो भी उनसे बन पाएगा वह उनकी मदद करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने सरकार से मांग की के जवानों की शहादत का बदला जरूर लेना चाहिए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए
आपको बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में हुए फिदायीन हमलें में 40 जवान शहीद हो गए. हमले के खिलाफ देश गुस्से की आग में धधक रहा है. देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. लोग नम आंखों से शहीदों को विदाई दे रहे हैं.