यमुनानगर:जिला यमुनानगर में 1 नवंबर 2020 से केवल हाई रिस्क एरिया में ही पोलियो अभियान शुरू होगा. ये जानकारी जिला उपायुक्त मुकुल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर की जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक के दौरान दी. बुधवार को उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में ये बैठक हुई. इस बैठक में सभी संबन्धित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया.
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना करते हुए पोलियो सब-नेशनल इम्यूनाइजेशन-डे (एसएनआईडी) 1 नवम्बर 2020 से देश के चुनिंदा हिस्सों में आयोजित किया जाएगा. हालांकि इस अवधि के दौरान एसएनआईडी हरियाणा के 13 जिलों यमुनानगर, अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह, करनाल, कुरुक्षेत्र, झज्जर, रोहतक, पंचकूला, पलवल, पानीपत और सोनीपत में केवल सभी उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा.
कोविड महामारी के दौरान इसके संक्रमण को देखते हुए अब की बार भारत सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार ही जिले में सभी अर्थात कुल 918 उच्च जोखिम क्षेत्रों में कुल 24,837 जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की दो बूंदें पिलाई जाएंगी. जिसमें उच्च जोखिम क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले 21 कंटेनमेंट जोन भी सम्मिलित हैं.